सहयोगी एवं समर्थक

सभी सहयोगी व समर्थकों को मान्यता दी जाएगी, नामों को दर्शाया या गुप्त रखा जाएगा। भारत या विदेशों से कोई भी कॉरपोरेट, संगठन, सोसायटी, गैर सरकारी संस्था, व्यक्ति परियोजना के साथ सहयोगी या समर्थक के रूप में निम्न तरीके से जुड़ सकता है।

ज्ञान केंद्र के लिए

वैदिक विद्वान व आचार्य

संस्कृत भाषा विद्वान

पुजारी व अन्य पंथों के विद्वान

शोधकर्ता

जिनकी रुचि हो वह आमंत्रण भाग में जाकर समर्थन फॉर्म भर सकते हैं।

सनातन धर्म स्थल एक अनोखी परियोजना है  जो आज से पहले कभी नहीं बनी और इसके निर्माण के बाद कभी दोबारा नहीं बनेगी। इस परियोजना के साथ जुड़ने और सहयोग करने का यह जीवन में एक मौका है।

इस परियोजना का सहयोग करके आप ब्रह्माण्ड के रचयिता (भगवान), सनातन शास्त्रों और मानवता में विश्वास दर्शाएंगे और अपना धर्म पूरा करेंगे। यह आपको मन की शांति और ख़ुशी प्रदान करेगा।