सनातन धर्म प्रतिष्ठान सभी भारत में रहने वाले हिंदुओं, अप्रवासी भारतीयों, भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों, राज्य व केंद्र सरकार इत्यादि के सहयोग या हिस्सेदारी के बिना सनातन धर्म स्थल का निर्माण ना तो कर सकता है और ना ही करना चाहिए।
इसलिए प्रतिष्ठान सभी कॉरपोरेट, संगठनों , सोसाइटियों, गैर सरकारी संस्थाओं, व्यक्तियों, पंथों और सम्प्रदायों, चाहे वो भारत या विदेशों में हों, को आमंत्रित करता है कि आओ हम सब मिलकर इस परियोजना के निर्माण में अपना हाथ बटाएं। यह निम्न रूप से किया जा सकता है:
• ट्रस्टी
• सम्मानार्थ ट्रस्टी
• संरक्षक
• सलाहकार
• वालंटियर
• राशि जुटाने वाला
• प्रबंधन का हिस्सा (वेतन या बिना वेतन)
• समर्थक
• दानी
• सोशल मीडिया प्रभावी
• वैदिक विद्वान व आचार्य
• संस्कृत भाषा विद्वान
• पुजारी व अन्य पंथों के विद्वान
• शोधकर्ता
मेरी सनातन धर्म स्थल परियोजना में रुचि है और मैं सहयोगी / समर्थक के रूप में जुड़ना चाहता हूँ। मेरे बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
प्रवासी भारतीय
अप्रवासी भारतीय
Team Sanatan Dharma Foundation